YoungWriter-कंदवा। महुंजी गांव की गलियों में साफ सफाई के अभाव में लोगों का गुजरना दूभर हो गया है। साफ सफाई नही होने से गांव में मच्छरों का भी भरमार हो गया है। मच्छरों के प्रकोप से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। और लोगों में मच्छरों के काटने से बीमारियों के फैलने का डर भी बना हुआ है। बरहनी ब्लाक के 75 ग्राम सभाओं में साफ सफाई के लिए तैनात सफाई कर्मियों की फौज के लिए सरकार द्वारा भारी भरकम बजट भी खर्च किया जाता है। लेकिन उसके बाद भी गांवों की गलियां और नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है।
सफाई नहीं होने के चलते गलियों में किचड़ और कूड़ों का अंबार लगा रहता है। उसी किचड़ में लोग होकर आते जाते है। गांवों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है और लोगों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय भी बना हुआ है। कुछ ऐसा ही हाल बरहनी विकास खण्ड के महुंजी गांव का भी है। साफ सफाई नही होना प्रशासनिक लापरवाही को साफ इंगित कर रहा है। बावजूद इसके अधिकारी मौन साधे हुए हैं। गाँव की ग्रामीणों का कहना है की गांव में सफाई कर्मी का दर्शन दुर्लभ है। जिसके चलते गलियों में साफ सफाई नहीं हो पा रही है।