सकलडीहा ब्लाक के खोर ग्राम पंचायत में तैनात सचिव के खिलाफ हुई कार्यवाही
Young Writer, चंदौली। वित्तीय अनियमितता व सरकारी कार्यों में लापरवाही पर जिला विकास अधिकारी ने डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर ग्राम पंचायत खोर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी विकास कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। इन पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्राम पंचायत खोर में पंचायत भवन में ग्राम पंचायत कार्यालय स्थापित न करने, पंचायत भवन के सामने एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के सामने स्थापित हैण्डपम्पों के प्लेटफार्म न बनवाने, सामुदायिक शौचालय के सामने फर्श की मरम्मत न कराने, सामुदायिक शौचालय के सामने स्थापित हैण्डपम्प का प्लेटफार्म व नाली न बनवाने का आरोप है।
इसके अलावा इन वित्तीय अनियमितताओं की भी शिकायत है। ग्राम पंचायत में हैण्डपम्पों के रिबोर के नाम पर ग्राम पंचायत खोर के खाते से 463600 व्यय करने, हैण्डपम्प मरम्मत के नाम पर 146400 व्यय करने, सोलर लाईट्स के मरम्मत के नाम पर 189000 व्यय करने, साफ-सफाई सामाजिक कार्य एवं झण्डा पर 55000 रूपये व्यय करने का आरोप है। इसके अलावा अश्वनी सिंह के घर से पोखरी तक लगभग 70 मीटर लम्बाई की यू आकार की नाली पर 100000 रुपये व्यय करने के पश्चात् भी उक्त नाली को अधूरा छोड़ने, उसके निर्माण में बालू की जगह भस्सी का प्रयोग करने जैसे आरोप है। वहीं मात्र एक परिवार के लिए नया हैण्डपम्प स्थापित कराने, खराब हैण्डपम्प की मरम्मत न कराने ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति गंभीर न होने की शिकायत है। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा मोबाइल से सम्पर्क करने पर उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित है। इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिला विकास अधिकारी द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकरण जिला विकास अधिकारी को डीएम ने जांच अधिकारी नामित किया है। निलम्बन अवधि में विकास कुमार सिंह को विकास खण्ड सकलडीहा से सम्बद्ध किया जाता है।