YoungWriter-कंदवा। खण्ड शिक्षा अधिकारी बरहनी के निर्देश पर चिरईगांव स्थित पुराने प्राथमिक विद्यालय के ध्वस्त किए जाने के खिलाफ भाकियू के बैनर तले क्षेत्रीय किसानों व ग्रामीणों ने रविवार की दोपहर से विद्यालय के पास अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया। किसानों ने चेताया कि जब तक ध्वस्तीकरण का आदेश वापस नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा।
भाकियू के तहसील अध्यक्ष सुमन्त सिंह अन्ना ने कहा कि पुराना विद्यालय भवन 1954 में गांव के केशव सिंह द्वारा डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के चेयरमैन के नाम से दान दी गई जमीन पर बनाया गया है। इस दौरान मृत्युंजय सिंह, रामसेवक, सन्तविलास सिंह, हरिदास, जमुना खरवार, जब्बार अंसारी, कमला विश्वकर्मा, सतेंद्र सिंह, कैलाश गोंड़ आदि लोग रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान अंगद यादव ने किया।