चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय के समीप सोमवार को नेशनल हाईवे पर खड़ी ट्रक में पीछे से टेलर ने टक्कर मार दी। घटना में टेलर का केविन पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया। और उसमें चालक फंस गया। आसपास के लोगों और हाईवे प्राधिकरण की मदद से चालक को कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा उसका इलाज चल रहा है।
बताते हैं कि बिहार के रोहतास जिला के सिद्धपुरा थाना अंतर्गत लखनपुरा गांव निवासी लालू प्रसाद चौधरी 28 वर्ष सासाराम से टेलर लेकर मिर्जापुर जिले के अहिरौरा जा रहा था। जैसे ही जगदीशसराय समीप नेशनल हाईवे पर पहुंचा कि अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमें टेलर चालक केबिन में घंटों फंसा गया और जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से रेस्क्यू कर घंटो बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला। साथ ही 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर घायल चालक का इलाज जारी है।उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।