Young Writer-सकलडीहा। चंदौली वाया सकलडीहा सैदपुर सड़क का चौड़ीकरण कार्य पिछले कई माह से शुरू है। चौड़ीकरण के लिये सड़क के दोनों किनारे जेसीबी से खुदाई की जा रही है। सड़क के किनारे किसी प्रकार की संकेत नही होने पर रात में सवारी वाहन से लेकर बाईक सवार दुर्घटना की संभावना को लेकर सहमे हुए है। ग्रामीणों ने सड़क के किनारे खोदी गयी मार्ग को मिट्टी से पाटने व संकेत लगाने की मांग किया है।
केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा. महेन्द्रनाथ पांडेय के प्रयास से चंदौली से सकलडीहा होते हुए चहनिया वाया सैदपुर मार्ग का चौड़ीकरण व मरम्मत कार्य शुरू है। इसके बन जाने से आवागमन में काफी सहुलियत होगा। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। चौड़करण के दौरान सड़क के दोनों ओर जेसीबी से खोदाई कर छोड़ दिया जा रहा है। मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे पटरी व संकेत की सुविधा नही होने पर आने जाने वाले राहगीर से लेकर वाहन चालक दुर्घटना की संभावना को लेकर सहमे हुए है। जबकि एक सप्ताह पूर्व सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर ताजपुर गांव के समीप पटरी नही होने पर एक डंफर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत होगयी थी। वही डंफर सड़क के किनारे पटरी नही होने पर पलट गया था। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से खोदी गयी सड़क को मिट्टी से पाटकर संकेत चिन्ह लगाने की मांग किया है। उधर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मिट्टी से पाटने का क्रम जारी है।