Young Writer, चंदौली। पीपी सेंटर महिला अस्पताल मुगलसराय में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से संचालित मौम्या प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन सोमवार को सीएमओ डा.वाईके राय ने किया। इस दौरान सीएमओ ने कैंटीन का संचालन कर रही महिलाओं को अस्पताल में आने वाले लोगों व मरीजों को स्वच्छ एवं पौषिक आहार प्रदान करने की बात कही। कहा कि कैंटीन में समुचित साफ-सफाई रखें।
उक्त प्रेरणा कैंटीन द्वारा महिला अस्पताल में आए तीमारदारों, मरीजों व अस्पताल के कर्मचारियों को शुद्ध एवं किफायती दरों पर नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराया जाएगा तथा जजनी शिशु सुरक्षा योजना अंतर्गत अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं को मेडिकल विभाग के मीनू के अनुसार शुद्ध एवं ताजा भोजन सरकार की ओर से निर्धारित दर पर उपलब्ध कराएंगी, जिसका भुगतान संबंधित अस्पताल के मेडिकल विभाग द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर एनआरएलएम के जिला मिशन प्रबंधक शशिकांत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, लक्ष्मीना देवी आदि उपस्थित रहीं।