बिजली, पानी, सड़क, नाली व जल निकासी जैसी समस्याओं के समाधान की जताई आवश्यकता
Young Writer, चंदौली। नगर पालिका परिषद डीडीयू नगर अध्यक्ष सोनू किन्नर के नेतृत्व में सभासदों का एक प्रतिनिधिमडल मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुडें से मिला। जहां अध्यक्ष व सभासदों ने नगर की प्रमुख समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया और उसके निराकरण की मांग की। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओं का समाधान अवश्य किया जाएगा।
इस दौरान नगर पालिका परिषद डीडीयू नगर अध्यक्ष सोनू किन्नर ने कहा कि नगर में कई प्रमुख समस्याएं हैं जिनका समाधान करना हम सभी का दायित्व है। साफ सफाई के साथ-साथ वहां जो भी मूलभूत समस्याएं हैं उसके निराकरण के लिए आपकी पहल की आवश्यकता है। जो भी समस्या हो उसका समाधान कराया जाए, ताकि नगर के लोगों को राहत मिल सके। बताया कि पेयजल, बिजली, नाली, सड़क व जल निकासी की प्रमुख समस्या है, जिससे लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को जनता की समस्याओं के समाधान के लिए दलगत भावना से ऊपर उठकर कार्य करने की जरूरत है, तभी नगर का विकास हो सकेगा। इसमें अधिकारियों का सहयोग भी बहुत जरूरी है। इस दौरान पारस यादव, शैलेंद्र गुप्ता, आदर्श जायसवाल, सुनील विश्वकर्मा, महेंद्र पटेल बल्ला, कयामुद्दीन, अमित खरवार, राजकुमार कन्नौजिया, संतोष कुमार, सियाराम, पप्पू खां, नितिन गुप्ता, संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।