-8.7 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

विद्यालय ध्वस्तीकरण के खिलाफ भाकियू का धरना जारी

- Advertisement -

Young writer-कन्दवा। प्राथमिक विद्यालय चिरईगांव पर भाकियू के बैनर तले किसानों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी बरहनी द्वारा पुराने प्राथमिक विद्यालय को ध्वस्त करने के खिलाफ सोमवार को दूसरे दिन जारी रहा। किसानों का मांग है कि जब तक शिक्षा विभाग ध्वस्तीकरण का आदेश वापस नहीं लेता है तब तक धरना जारी रहेगा।
किसान नेता रविन्द्र सिंह मुन्ना ने कहा कि संगठन हमेशा समाज मे गलत होने वाले कार्याें का विरोध करना जानता है। अपनी मांगों को पूरा करवाए बिना यह धरना समाप्त नहीं होगा। इसके लिए चाहे जो भी लड़ाई लड़ना होगा। चिरईगांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के भवन को ध्वस्तीकरण का आदेश शिक्षा विभाग द्वारा दिया जाना सरासर गलत है। इसके खिलाफ किसान संगठन को जितनी भी लड़ाई लड़नी होगी वह लड़ने को तैयार है। अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए संगठन सड़क से संसद तक जाने का काम करता है। पुराना प्राथमिक विद्यालय का भवन 1954 में गांव के केशव सिंह द्वारा डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के चेयरमैन के नाम से दान दिया गया था। जिस जमीन पर विद्यालय की स्थापना किया गया है। विभाग पहले तथ्यों की जानकारी कर कोई आदेश देने का काम करें। इस मौके पर मृत्युंजय सिंह नागवंशी, रामसेवक, सन्तविलास सिंह, हरिदास, जमुना खरवार, जब्बार अंसारी, कमला विश्वकर्मा, सतेंद्र सिंह, कैलाश गोंड़ आदि लोग रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान अंगद यादव व संचालन रविंद्र सिंह मुन्ना ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights