Young Writer, चकिया। सोनहुल गांव में स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर परिसर में मंगलवार कि सुबह सीआरपीएफ के परिवार कल्याण संघ (आरसीडब्ल्यूडब्ल्यूए) का उद्घाटन पुलवामा हमले में शहीद हुए स्वर्गीय अवधेश कुमार यादव की पत्नी शिल्पी यादव व डीआईजी राकेश कुमार और क्षेत्रीय कावा अध्यक्ष प्रीति की मौजूदगी में फीता काटकर किया।
इस दौरान क्षेत्रीय कावा अध्यक्ष प्रीति ने शिल्पी यादव को सम्मानित करते हुए उपस्थित महिला सदस्यों को क्षेत्रीय कावा द्वारा संचालित किए जाने वाले सभी प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कावा द्वारा संचालित किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों में ग्रुप केंद्र च में निवासरत सभी महिलाओं से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। यह की सभी ग्रुप सेंटर में सीआरपीएफ परिवार कल्याण संघ का गठन किया जाता है, जिसके माध्यम से बल स्तर पर चलाए जाने वाले विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता है, जिससे महिलाओं को सशक्त बनाने और आत्म निर्भर बनाने के गुण सिखाए जाते हैं । इसके तहत सिलाई कढ़ाई, पाक कला, कंप्यूटर प्रशिक्षण इत्यादि के साथ-साथ महिलाओं एवं बच्चों के लिए कई प्रकार के मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक विषयों पर व्याख्यान सत्र का भी आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर राकेश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रुप केंद्र चंदौली, कमांडेंट श्याम सुंदर व अन्य अधिकारीगण तथा क्षेत्रीय कावा की महिला सदस्य उपस्थित थे।