कमालपुर। धीना थाना क्षेत्र के डिग्गी गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार दो बाइक सवार अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। घटना में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस की घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के दसौति छाता गांव निवासी रामनिवास यादव के पुत्र देवानन्द की बारात आलमखातोपुर पुर निवासी हरिद्वार यादव पुत्र वर्षों यादव के साथ 31 मई को कमालपुर स्थित एक लांन में थी। अल -सुबह मोहनियां थाना क्षेत्र देवकली गांव निवासी प्रिंस पासवान 22 वर्ष व विंध्याचल यादव 30 वर्ष अपने अपाचे बाइक से शादी संपन्न कराकर कमालपुर से बिहार जा रहे थे। जैसे ही दोनों डिग्गी गांव के समीप पहुंचे की उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना में प्रिंस पासवान व विंध्याचल यादव को गंभीर चोट आई। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क किनारे झाड़ -झंखाड़ होने के कारण दोनों युवकों का शव उसमें छिप गया था इसी दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारी ने झाड़ झंखाड़ में बाइक दिखा दो उसने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक के साथ खोज बिन किया तो प्रिंस व विंध्याचल यादव झाड़ झंखाड़ में मृत पड़े थे पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत धीना थाना अध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि प्रिंस व विन्घ्याचल यादव की बाइक अनियंत्रित होने से गड्ढे में गिर गई थी घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई। इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।