कृषि विभाग के साथ ही डाक विभाग व लेखपालों की भी मिल रहा सहयोग
Young Writer, चंदौली। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी का केवाईसी एवं नया पंजीकरण ग्राम स्तर पर कैंप लगाकर कॉमन सर्विस सेंटर किया जा रहा है। इसमें सीएससी कृषि विभाग के सहयोग से जिले के प्रत्येक सभी क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में दिनांक वार आयोजन किया जा रहा है जिसमें डाक विभाग के कर्मचारी और लेखपाल भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
कैम्प में किसानों केवाईसी और नया पंजीकरण, आधार कार्ड, खतौनी और पासबुक के माध्यम से हो रहा है जिसमें सभी लाभार्थी को लेकर पहुंचना है, जिससे जो पात्र व्यक्ति हैं किसान सम्मान निधि योजना में उनका पंजीकरण किया जा सके। बताया कि जिनका पंजीकरण हुआ और सही से खतौनी नहीं अपलोड है उनका लैंड सिटी के माध्यम से सही किया जा रहा है तथा जिले में लगभग 52 हजार ऐसे लाभार्थी हैं जिनका सम्मान निधि योजना में पुनः केवाईसी होना बाकी है पूरे कैंप की निगरानी जिलाधिकारी के अध्यक्षता में हो रही है तथा जिलाधिकारी ने अवगत कराया है प्रत्येक किसान अपना डॉक्यूमेंट लेकर जिस दिन उनके गांव में कैम निर्धारित है उस दिन अवश्य पहुंचे एवं कैंप के विषय में सभी ग्राम प्रधान को सूचित कर दिया गया है। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि सभी प्रधान सूचना दी गई है कि अपने ग्राम पंचायत में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पंजीकरण लैंड फीडिंग केवाईसी पूर्ण कराएं। जिला प्रबंधक कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में प्रतिदिन 5 से 7 ग्राम पंचायतों में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। किसी कारणवश कोई लाभार्थी छूट जाता है अपने नजदीकी कमर्शियल सेंटर पर जाकर अपना केवाईसी पूर्ण करा सकता है।