चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत के आलू मिल के समीप सोमवार को एक अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार मैजिक ने साइकिल सवार दो छात्र को टक्कर मार कर बिजली के खंभे से टकरा गया। खंभा सहित उस पर लगा ट्रांसफर धराशाही हो गया। घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस की दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने घायल छात्र को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और दूसरे छात्र के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


बताते हैं कि गोधना गांव निवासी प्रवीण कुमार यादव 17 वर्ष अपने दोस्त मिथिलेश 16 वर्ष के साथ साइकिल से मुगलसराय कोचिंग करने के लिए गया था उसे वापस घर लौटते समय जैसे ही दोनों आलू मिल के पास पहुंचे की पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित मैजिक दोनों को टक्कर मारकर बिजली खभे से टकरा गई घटना में प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई। वही मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया घटना से नाराज आस पास के लोगो ने आलू मिल पुलिस चौकी के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को शांत कराया। और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गांव के लोगो ने बताया कि प्रवीण यादव के पिता अनिल यादव और माता की विगत 5 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। प्रवीण की भी असमय मौत होने से परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है।