16 C
New York
Friday, September 22, 2023

Buy now

चंदौली में विकसित हो रही आधारभूत संरचनाएंः डा.महेंद्रनाथ

- Advertisement -


चंदौली में गतिमान परियोजनाओं को डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने देखा
चंदौली। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा.महेंद्रनाथ पांडेय शुक्रवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान जनपद में गतिमान व पूर्ण होने की ओर अग्रसर परियोजनाओं की प्रगति देखी। स्थानीय लोगों से मुलाकात कर संवाद स्थापित किया। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कहा कि नौ वर्ष पहले विकास की जो नींव रखी गयी थी अब वह अपने सम्पूर्ण आकार को प्राप्त करती नजर आ रही है। इससे चंदौली की जनता सीधे तौर पर लाभान्वित होगी और उनकी सुविधाएं बढ़ेगी।
इस मौके पर डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने संसदीय क्षेत्र में 9 साल में हुए विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माणाधीन स्टेट हाइवे-69 चंदौली-सैदपुर मार्ग, गया-पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेल खंड पर निर्मित मटकुट्टा स्थित रेल उपरिगामी सेतु का जायजा लिया। इसके बाद चंदौली मुख्यालय स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नीचे निर्माणाधीन सुलभ शौचालय व सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात नौबतपुर में निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज, पं दीन दयाल उपाध्याय नगर के केंद्रीय विद्यालय स्थित आडिटोरियम का अवलोकन किया। बताया कि यह सभी निर्मित व निर्माणाधीन विकास परियोजनायें आपकी सुविधा के लिए बनाई जा रही हैं। उन्होंने 497 लाख करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन स्टेट हाइवे-69, चंदौली-सैदपुर मार्ग के निरीक्षण में कार्यदायी संस्था को दिसम्बर माह तक सड़क का काम पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं मठकुट्टा स्थित रेल उपरिगामी सेतु के अवलोकन के बाद रेलवे के अधिकारियों व जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को मार्ग चौड़ीकरण को ध्यान में रखते हुए पास में टू लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण के बाबत आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्यालय स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे निर्माणाधीन सुलभ शौचालय व सब्जी मंडी के अवलोकन में कहा कि पुल के बेकार पड़े स्थान का सदुपयोग करते छोटे व्यवसायियों हाट बाजार मिलेगा। केंद्रीय मंत्री सैयदराजा विधानसभा के नौबतपुर में निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के अवलोकन में निर्माण कार्य की प्रगति देखी। कार्यदायी संस्था व संबंधित अधिकारियों को अधिक मैनपावर लगाकर तेजी से निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने उड़ीसा के बालासोर में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताया और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 50 घण्टे कैम्प करते हुए राहत व बचावकर्मियों की हौसलाआफजाई कर परिचालन को शुरू कराया। प्रधानमंत्री ने एक एक पीड़ित से मुलाकात कर उनके इलाज के बारे में जानकारी ली। जिस तत्परता से पीड़ितों को मदद की गई वह देश व दुनिया के नजीर है। लखनऊ के कोर्ट में हुई हत्या के सवाल पर प्रतक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने एसआईटी से जांच कराए जाने के आदेश दिए हैं,दोषी बख्से नहीं जाएंगे।

इनसेट—बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज का लिया जायजा
सैयदराजा। क्षेत्र के नौबतपुर स्थित शुक्रवार की सांय बन रहे बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज का निर्माण की जायजा लेने पहुंचे चंदौली सांसद व केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय व मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने नेतृत्व में मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने अगस्त माह तक कार्य पूर्ण करने को निर्देश भी दिया। बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कालेज निर्माण के मानचित्र का अवलोकन किया और कहा कि इस मेडिकल कॉलेज को अगस्त तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथो से शुभारंभ कराया जाएगा, जिससे लोगों को इलाज मे सहूलियत मिलेगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, ब्लाक प्रमुख पति महेन्द्र सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल मध्देशिया उर्फ टुन्नू, मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, अमित अग्रहरि डाली, शंकर प्रसाद जायसवाल, सभासद गण सन्तोष जायसवाल, मनीष कुमार छोटक, धीरज गुप्ता, चन्द्रशेखर प्रजापति, शीतल बाबा, लब्बी राय, सोनू सिंह, अमन उपाध्याय मौजूद रहे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,867FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights