नियामताबाद। अलीनगर थाना अंतर्गत चंदरखा गांव के समीप पेड़ के सहारे फंदे से झूलता हुआ युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बताते चलें कि अलीनगर थाना अंतर्गत चंदरखा गांव के समीप एक व्यक्ति का शव पेड़ के सहारे फंदे से झूलता मिला। मृतक की पहचान मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत नई बस्ती निवासी 35 वर्षीय अमित जोशी पुत्र बिहारीलाल के रूप में हुई। शव के पास से मोबाइल व गमछा भी बरामद हुआ है। किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई है इस बात की तफ्तीश चल रही है अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी का भी बयान सामने आया है उन्होंने बताया कि मामला आत्महत्या का दिख रहा है पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट जानकारी हो पाएगी।