चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के बघरी गांव के समीप बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वही ट्रक चालक मौके से वाहन छोड़ फरार हो गया। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहा रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।
बताते हैं की रामरूपदासपुर गांव निवासी राधेश्याम पांडेय (उर्फ) सुमन पांडेय 50 वर्ष अपनी बाइक से बघरी नहर से एवंती महुँजी गांव की तरफ आ रहे थे। तभी तेज़ रफ़्तार बालू लदी ट्रक उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में राधेश्याम बाइक सहित गड्ढे में गिरकर लहूलुहान हो गए। और उनकी हाथ पैर व सर में गंभीर चोट आई मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता तत्काल राधेश्याम को गड्ढे से बाहर और निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिए जहा रास्ते मे ही राधेश्याम की मौत हो गयी। रास्ते मे मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि राधेश्या के पिता बशिष्ठ पाण्डेय 25 साल से लापता हैं घर की सारी जिम्मेदारी राधेश्याम पर ही थी। उनके मौत से माँ शुकुंतला देवी, पत्नी सरिता पाण्डेय व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है । इस बाबत चौकी प्रभारी महुँजी राजेश राय ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।