संयुक्त बार ने बैठक में मंत्रणा के बाद प्रेसवार्ता कर दी आंदोलन की जानकारी
चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के सभागार में बुधवार को सिविल बार एवं डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आहूत की गई। जिसमें संयुक्त बार की ओर से जिला मुख्यालय के विकास व उससे जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया और आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की। इसके बाद प्रेसवार्ता कर अपनी बातों को चंदौली के लोगों तक पहुंचाया। इस दौरान न्यायालय भवन निर्माण, बस डिपो, विकास भवन, स्टेडियम एवं जिला मुख्यालय पर नगर पालिका का दर्जा देने की बात पर चर्चा की गई। संयुक्त बार की तरफ से नामित बार प्रवक्ता जन्मेजय सिंह द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में आंदोलन की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ल अधिवक्ता लगातार जिले व न्यायालय की लड़ाई लड़ते रहे हैं। पहले न्यायालय के लिए जमीन उपलब्ध नहीं थी इसका बहाना चल रहा था। अब जमीन भी उपलब्ध है फिर भी जिले के जिम्मेदार प्रतिनिधि शासन से धन अवमुक्त नहीं करा पा रहे हैं। जिला मुख्यालय पर पूर्व से जो स्थापित चीजें थी उसको भी यहां से हटाने की फिराक में है। यहां तक की विकास पुरुष पंडित कमलापति त्रिपाठी की कर्मभूमि व उनके नाम को भी मिटाने का कुचक्र रचा जा रहा है। कहा कि जहां दो-दो सौ करोड़ की फाइलें एक-एक दिन में पास हो जाती हैं वहीं पर सन् 2001 से नगर पालिका चंदौली की फाइल धूल फांक रही है और उसके लिए कोई भी नेता पहल नहीं कर रहा है। केंद्रीय मंत्री व सांसद डा.महेंद्रनाथ पांडेय के ऊपर आरोप लगाया। चंदौली की जनता ने उन्हें दो बार सांसद चुना, लेकिन वह जन आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरे। जिस भी विभाग के ये मंत्री उस विभाग की कोई भी योजना चंदौली की धरती पर नहीं ला सके। चंदौली में जितने भी ट्रेनों का ठहराव चंदौली में था वह धीरे-धीरे बंद हो गया। चंदौली के किसी भी विद्यालय में एक भी पाठ्यक्रम नहीं बढ़ा, बल्कि सैयदराजा व मुगलसराय में साइंस की पढ़ाई की सुविधा है। रोडवेज को नौबतपुर ले जाया जा चुका है। पुलिस लाइन को भोजापुर में स्थापित किया जा रहा है। जिला अस्पताल को भी यहां से हटाने की योजना चल रही है। चेताया कि न्यायालय सहित चंदौली की जिला स्तरीय कार्यालयों का निर्माण एक माह के अंदर बनना शुरू नहीं हुआ तो अगले 15 जुलाई से अधिवक्ताओं द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी उम्मीद जिला प्रशासन व सत्ता पक्ष ने नहीं किया होगा। इस अवसर पर चंद्रभूषण यादव, राकेश रत्न तिवारी, राजेश मिश्रा, संजय मिश्रा, अनिल सिंह, पंकज सिंह, धनंजय सिंह, उज्जवल सिंह, संदीप सिंह, योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता चन्द्रभानु सिंह व जय प्रकाश सिंह ने किया। संचालन महामंत्री राज बहादुर सिंह व अनिल सिंह ने किया।