चंदौली। मुगलसराय नगर में बुधवार की रात बदमाशों ने एक व्यक्ति को गाली मार दी और हवाई फायरिंग कर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना से पूरे नगर में हड़कंप मच गया। आस पास के दुकानदार धड़ाधड़ अपनी दुकानें बंद करने लगें। नगरवासियों की सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगो से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार कालीमुहाल निवासी राम जी चौरसिया का नगर में बहुचर्चित पान की दुकान है।
पान लेने के दौरान उपजे विवाद में बदमाशों ने उनके भाई को पेट मे गोली मारी दी और मौके से कई राउंड फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए। वही घायल जमीन पर गिरकर लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को भोगवारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आला अधिकारी पहुच गए। इस बाबत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पैसे की लेनदेन में गोली चली है मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच की जा रही है बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम में लगा दी गई है बदमाशों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी