कमालपुर। धीना थाना क्षेत्र के सबल जलालपुर गांव के समीप कमालपुर – अंमडा मार्ग पर शुक्रवार को अनियंत्रित बाइक डीसीएम ट्रक से टकरा गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बताते हैं कि बगही कुम्भा पुर निवासी गांव निवासी प्रदीप मौर्य 30 वर्ष अपनी पत्नी सरोज 28 वर्ष और अपने पुत्र आदर्श 6 बाइक से अपने ससुराल भटसा अहिकौर गांव जा रहा था। इसी दौरान सबल जलालपुर मोड़ पर कमालपुर की तरफ से एक डीसीएम धीना की तरफ जा रही थी। की अचानक प्रदीप की बाइक अनियंत्रित हो कर डीसीएम से टकरा टकरा गई।घटना में तीनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दिए। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।