26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Chandauli के प्रमुख बाजारों में हो पार्किंग की मुकम्मल व्यवस्था: राकेश शर्मा

- Advertisement -

पुलिस लाइन सभागार में बैठक के दौरान व्यापारियों ने समस्याओं को उठाया

Young Writer, चंदौली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी न्यायिक अतुल गुप्ता के मौजूदगी में सम्पन्न हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने व्यापारियों के हितों उनकी समस्याओं को अपर पुलिस अधीक्षक के सामने रखा। साथ ही व्यापार हित में पुलिसिया आचरण के साथ ही व्यापारी सुरक्षा की मांग को दोहराया।
इस मौके पर व्यापारियों ने जनपद चंदौली में सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े वाहनों के कारण जाम की समस्या को रखा। कहा कि चंदौली मुख्यालय सहित प्रमुख बाजार में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है इस कारण लोग सड़क किनारे पटरियों पर वाहन खड़ा करने को विवश हैं। वहीं सवारी वाहन चालक जानबूझकर सड़कों पर वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ा कर देते हैं, जिससे प्रतिदिन भीषण जाम की स्थिति कायम हो जाती है। इस कारण व्यापारियों को प्रति भारी आर्थिक क्षति हो रही है। मना करने पर वाहन चालक तू-तू, मैं-मैं व विवाद की स्थिति कायम कर देते हैं। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निबटा जाए। साथ ही बाजार में दो व चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि जाम की समस्या से निजात मिले। इसके अलावा चहनियां मे बाट माप विभाग के कृत्य से अवगत कराया। साथ ही यह भी बताया कि नौगढ़ में डायल-112 की गाड़ी गश्त नहीं करती है। जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा फ़ूड विभाग का भी मुद्दा उठाया गया। बताया कि अगर कोई सैंपल लिया जाता है तो वह लखनऊ तक पहुंचने में दूषित हो जाता। ऐसे में व्यापारियों का खाद्य सैम्पल के आधार पर कार्यवाही हो जाती है इसपर एएसपी ने ध्यानपूर्वक सुना और समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया। इस मौके पर आभा चौरसिया, अर्चना देवी, अमीय पाण्डेय, रघुवर विश्वकर्मा, घूरेलाल कन्नौजिया, अनिरुद्ध जायसवाल, सरदार हरजीत सिंह, बाबू खान, बसंत गुप्ता, धीरज गुप्ता, ऐबरार, शेरू खान, बबलू सोनी उपस्थित रहें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights