Young Writer, चंदौली। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड और आयुष मंत्रालय भारत सरकार के साथ बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। विदित हो कि भारत की पहल पर दुनिया ने पहली बार 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। इस दिन को मनाने की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर, 2014 में एक प्रस्ताव पारित करके 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। इस दिन के महत्व को बढ़ाने के लिए हर साल योग दिवस मनाया जाता है। इस दिन दुनियाभर के कार्यक्रमों को आयोजित कर योग का जीवन में क्या महत्व है इसे समझाया जाता है। योग दिवस के मौके पर लोग योग करके इस दिन के महत्व को समझाते हैं।
इसी कड़ी में सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर योग दिवस आयोजन की विशेष तैयारी की गयी थी है। इस अवसर पर अपने आस-पास के नागरिकों समेत ग्राम प्रधान व विशिष्ट नागरिकों आदि की उपस्थिति में की योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ इसके महत्व पर विषय चर्चा की गई। बताया कि योग कैसे तनाव को दूर करता है और बॉडी को फिट रखता है। नियामित रूप से योग करने से मोटापा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसे क्रॉनिक बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। योग क्रियाओं को कराते हुए और इसके लाभ के बारे में भी बताया गया। योग करने से बिना दवाई के कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला प्रबन्धक कुलदीप पांडेय व राम भरोस जनपद ने बताया की जनपद में कुल 600 कॉमन सर्विस सेंटरों पर योग दिवस कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया, जिसकी पूर्व तैयारी कर ली गयी थी। जनपद में लगभग 10 हजार नागरिकों को जागरूक किया गया। इस दौरान ऐलही ग्राम पंचायत में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान जयप्रकाश गुप्ता समेत ग्रामीण शामिल हुए और योग की बारीकियों को जाना।
दूसरी ओर चंदौली स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में भी योग शिविर का आयोजन किया गया‚ जिसमें सीएससी संचालकों ने प्रतिभाग कर योगाभ्यास किया। साथ ही योग की बारीकियों से जानकारी ली और स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास करने का संकल्प लिया।