चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह नेशनल हाईवे के किनारे गुरुवार को सड़क किनारे गड्ढे में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते हैं कि वाराणसी लंका थाना क्षेत्र के सिर गोवर्धन निवासी अनिल यादव दो दिन से घर नही पहुचा था। परिजनों ने अनिल यादव का काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कही पता नही चला परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए लंका थाना में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार को अनिल का शव मुगलसराय क्षेत्र के बिलारीडीह नेशनल हाईवे के किनारे गड्ढे में मिला इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि बिलारीडीह सड़क किनारे गड्ढे में युवक का शव मिला है। मामला संदिग्ध लग रहा है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।