Young Writer, चंदौली। बेखौफ चोरों ने बुधवार की रात नगर के गंगा रोड पर स्थित एक घर का ताला तोड़कर हजारों के आभूषण व नगदी सहित लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी की सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगो से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के चुनार निवासी प्रेम कला पंडित कमला पति त्रिपाठी चिकित्सालय में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। उनके पति अजय कुमार रेनुकोट हिंडाल्को कम्पनी में काम करते हैं दोनों गंगा रोड पर किराए का मकान लेकर रह रहे थे। गुरुवार को प्रेम कला रात्रि ड्यूटी चली गयी। इस दौरान चोर बाहर से मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और आलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखे पांच ईयर रिंग, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र व आठ हजार नगदी लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी जब ड्यूटी से घर आई तो अंदर का नजारा देख सन्न रही गयी। उसने तत्काल 112 पर पुलिस की घटना की जानकारी दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने घर के अंदर जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गई। इस बाबत कस्बा इंचार्ज राजकुमार पांडेय ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। घर के आस पास लगे सीसीटीवी टीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।