चंदौली। एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव व अवर अभियंता सुनील कुमार के नेतृत्व में शनिवार की देर शाम विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया अभियान के दौरान नगर में बड़े बकायेदारों से वसूली की गई। वही बकायेदारों द्वारा बकाया नहीं जमा किया गया उन पर उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। साथ ही बिजली चोरी करते हुए दो लोग पकड़े गए, जिनके खिलाफ विभाग मुकदमा दर्ज कराएगा।
इस दौरान एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा आदेश के अनुसार चेकिंग कराया जा रहा है। जिसमें 20 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया है। दो बाईपास चोरी पकड़ी गई है जिस पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा कहा कि जितने भी कटिया कनेक्शन या बाईपास कनेक्शन हैं। उन कनेक्शन की सघन चेकिंग की जा रही है, जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाया जाता है। उसके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं कि जो घर के कनेक्शन को दुकान में इस्तेमाल कर रहे हैं। उन कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल भी किया जा रहा है। सुबह और शाम बिजली शेड्यूल के अनुसार बिना उपभोक्ता को नुकसान पहुंचाए लगातार चेकिंग की जाएगी। इस दौरान अभिषेक कुमार सिंह, सोमारू, शिवा, रामप्रवेश, विनय पांडेय, पवन कुमार, जितेंद्र कुमार, अभिषेक, बृजेश कुमार, धीरज आदि मौजूद रहे।