चंदौली। अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी शनिवार को जनपद दौरे पर रहे। उन्होंने मुख्यालय स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में विभागीय योजनाओं व कार्यों की समीक्षा किया। साथ ही मदरसा आधुनिक शिक्षकों व कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया।
इस दौरान उन्होंने ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सबका साथ, सबका विश्वास एवं सबका विकास के मूलमंत्र के तहत अल्पसंख्यक हितों के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम से लाभांवित करने का काम किया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, नि:शुल्क राशन वितरण, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मदरसों का आधुनिकरण किया जा रहा है। ताकि अल्पसंख्यक बच्चे दीनी तालीम के साथ ही आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस मौके पर इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही आधुनिक शिक्षक गुफरान खान इमरान सिद्दीकी, अब्दुल सलाम, लईक अहमद, इकबाल अहमद, इरशाद, तनवीर, रिजवान, नेहाल आदि उपस्थित रहे।