नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगावां नई बस्ती गांव में सोमवार को आम बीनते समय पैर फिसलने से एक किशोर कुएं में गिर गया। शोर मचाने पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल किशोर को कुएं से बाहर निकलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते हैं कि मझगावां गांव निवासी रमेश कुमार का इकलौता पुत्र रुद्र कुमार 13 वर्ष अपने साथियों के साथ सुबह अपने घर से कुछ ही दूरी पर मौजूद पेड़ से गिरे हुए आम को बीनने मे मशगूल था। उसी दौरान उसका पैर फिसल गया। और वो समीपवर्ती कुआं में जा गिर गया। जिसे देख उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया शोरगुल सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल रुद्र को कुएं से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रूद्र कुमार निवासी रमेश कुमार का एकलौता पुत्र था। एकलौते पुत्र की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही माता गूड्डी देबी दहाड़े मारकर रोते हुए बार बार गश खाकर गिर जा रही है। छोटी बहन रीतिका 7 वर्ष व रिया 4 वर्ष टकटकी लगाए भाई के शव से लिपटकर बेसुध हाल में पड़ी थी। वही सूचना के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची चकरघट्टा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कुएं मे गिरने से रूद्र कुमार 13 वर्ष की मौत हो जाने की मिली सूचना पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जूट गई है।