Young Writer, चंदौली। जिला उद्यान कार्यालय में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी अल्का श्रीवास्तव के बलिया स्थानान्तरण पर कार्यालय के कर्मियों व जनपद के अलग-अलग हिस्सों से आए किसानों ने बुके देकर भावभीनी विदाई दी और उन्हें एक अच्छा अधिकारी बताया। कहा कि उन्होंने सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करने का काम किया। साथ ही समय-समय पर योजनाओं की जानकारी देकर किसानों को जागरूक भी किया।
विदित हो कि अल्का श्रीवास्तव ने बतौर जिला उद्यान अधिकारी दो वर्ष का कार्यकाल जनपद में पूरा किया। इस दौरान वे विभागीय योजनाओं को जनपद के किसानों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहीं। इस दरम्यान कार्यालय के कर्मचारियों के प्रति भी उनका स्वभाव सहयोगात्मक रहा और उन्हें विभाग के मुखिया होने के नाते महकमे का कुशल नेतृत्व भी किया। इसके साथ-साथ किसानों की समस्या का कार्यालय स्तर पर समाधान करने के साथ ही योजनाओं को सीधे किसानों तक पहुंचाकर शासन के मंशा के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन किया। ऐसे में शासन स्तर से उनका तबादला बलिया जनपद होने की सूचना के बाद मंगलवार को कार्यालय में विदाई समारोह रखा गया। जिसमें कार्यालय के कर्मचारियों के साथ ही किसानों ने बुके आदि प्रदान कर विदाई दी। साथ ही उनके कार्यकाल को सदैव हम सभी याद रखेंगे। इस अवसर पर अनुराग सिंह, शुभेंद्र सिंह, शिवम सिंह लकी, धर्मेंद्र मिश्रा, अंकित यादव, हरिश्चंद्र पटेल व अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।