सकलडीहा। पिछले दिनों धरांव गांव में पंकज के घर से लाखों रूपये की जेवर सहित नगदी चोरी होगयी थी। घटना को लेकर एसपी के निर्देश पर सीओ के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। मुखबीर की सूचना पर धानापुर पुलिस टीम सीतापोखरी बिरना मार्ग से चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चोरों के पास से 89 हजार नगदी सहित तीन लाख के जेवर और अन्य सामान बरामद किया गया है। बुधवार को सीओ कार्यालय में चोरी की घटना का सीओ राजेश कुमार राय ने खुलासा करते हुए चोरों को जेल भेज दिया।
धरांव गांव निवासी पंकज कुमार सिंगरौली में कोल्ड फिल्ड में काम करते थे। 28 मई को परिवार के साथ शादी में चले गये थे। 16 जून की रात में चोरों ने मौका का फायदा उठाते हुए चहदिवारी फांदकर घर में घुसकर लाखों के जेवर सहित नगदी चुराकर संपत होगये थे। शादी से लौटने पर घर की हालत देख हैरान होगये। थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। एसपी के निर्देश पर सीओ के निर्देशन में चोरी की घटना का खुलासा के लिये टीम गठित किया गया था। मुखबीर की सूचना पर चोरी का आभूषण और रूपये का बटवारा करने के लिये चोर सीतापोखरी बिरना नहर मार्ग से जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने चार चोरों को पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान चोरों के पास से दो सौ और सौ की करेंसी नोट करीब 89 हजार 770 रूपया बरामद किया। इसके साथ ही सोने की हार मंगलसूत्र सहित अन्य चांदी के कुल कीमत तीन रूपये का बरामद किया गया। पकड़े गये चोर रितेश, सुजीत, दोईज, और बिरेन्द्र सभी धरॉव गांव निवासी को सीओ आफिस से जेल भेज दिया गया। इस बाबत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया पिछले दिनों धरॉव गांव में चोरी हुई थी। जिसका आज खुलासा किया गया। गिरफ्तारी टीम में एसओ धानापुर प्रशांत सिंह,एसआई सत्यनारायण शुक्ला,दीनानाथ सिंह, ओमप्रकाश प्रचेता व अभिषेक दूबे रहे।