चकिया। कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में शौच करने गई 75 वर्षीय वृद्धा भागीरथी कि मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही आकाशीय बिजली के झटके से अलग-अलग गांव में कुल 5 लोग आंशिक रूप से झुलस गए जिनका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में किया जा रहा है।
भीषमपुर गांव निवासी स्वर्गीय धनराज की पत्नी भागीरथी बुधवार की दोपहर खेत में शौच करने गई थी। उसी दौरान तेज बारिश आगयी जब तक वह अपने घर पहुंच पाती थी बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गए जहां से सबको कब्जे में ले लिया। भागीरथी की मौत से उसके पुत्र कपिल देव और महादेव का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भीषमपुर गांव निवासी माला देवी 45 वर्ष, और मुजफ्फरपुर गांव निवासी सरोज मौर्य 45 वर्ष आंशिक रूप से झुलस गए जिनका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में किया जा रहा है। इसके अलावा राजदरी पर्यटक स्थल पर घूमने जा रहे अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी पप्पू 50 वर्ष और अनवर 26 वर्ष मुरारपुर तिराहे के पास सड़क किनारे बनी मडई में बारिश से बचने के लिए खड़े थे। वही उसी मडई के नीचे शिकारगंज क्षेत्र के मुड़हुआ दक्षिणी गांव निवासी आकांक्षा 16 वर्ष भी मौजूद थी। जो आंशिक रूप से झुलस गई तेज जिन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ प्रदीप मौर्या थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने उनका हालचाल जाना