चंदौली। धानापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार चोरो को धर दबोचा और उनको गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी वही न्यायालय के समक्ष पेश कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।
दरसल धानापुर थाना प्रभारी प्रशांत सिंह अपने हमराहियों के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि धराव गांव में चोरी करने वाले चोर गहने व रूपयों का बटवारा कर के सीतापोखरी से बिरना जाने वाले रास्ते से भागने के फिराक में हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम सीता पोखरी से बिरना जाने रास्ते पर घेरे बंदी कर चोरो को धर दबोचा पुलिस ने जब चोरो से पूछताछ किया तो उन्होंने अपना नाम रितेश राम सुजीत राम दोईज कुमार विरेन्द्र गांव धरांव बताया। पुलिस ने जब चोरो की तलासी लिया तो उनके पास से चोरी के पीली धातु का एक हार व एक जोड़ी हार के सेट कान का झाला तथा सफेद धातु का एक सेट हाथ पहनने वाली मेंहदीं पीली धातु की चार चूड़ी व सफेद धातु का एक चाभी का छल्ला सफेद धातु की एक जोड़ी पैजनी पीली धातु का एक मंगलसूत्र एक पीली धातु का मारवाड़ी नथिया सफेद धातु का एक जोड़ी पैजनी एक जोड़ी छागल एक जोड़ी पायल पीली धातु का एक मांग टीका पीली धातु की एक लेडीज व एक जेन्ट्स अंगूठी व सफेद धातु की कर्धनी व चार जोड़ी सफेद धातु की मीना तथा 200 रूपये करेंसी नोट 60000 रूपये व 100 रूपये की करेंसी नोट 29400 रूपये व 10 रूपये की करेंसी नोट 370 रूपये कुल 89770 रूपये बरामद हुआ। चोरो ने बताया कि कि मेरे गांव के पंकज कुमार के घर में कई दिन से ताला लगा था तो हम लोग रात्रि में चहारदिवारी कूद कर अन्दर घुस गए और हथौड़ी रम्मा से कुन्डी का ताला तोड़कर घर रखे बक्से व आलमारी से रूपये व गहने को चुरा लिये। घटना के कुछ दिन बीत जाने व माहौल शान्त हो जाने पर हम लोग बटवारा करके जा रहे थे की पुलिस ने पकड़ लिया गया। पुलिस ने तत्काल चोरो को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी और न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।