जगदीशसराय गांव स्थित पासवान बस्ती में धूमधाम से मनी जयंती
Young Writer, चंदौली। पूर्व केंद्र मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती बुधवार को जगदीशसराय गांव स्थित पासवान बस्ती में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान बस्ती के लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही दलितों के उत्थान में उनके द्वारा दिए गए योगदान व किए गए कार्यों को याद किया गया। इसके अलावा उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया।
इस दौरान सपा नेता दिलीप पासवान ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान का जन्म बिहार के खगरिया जिले के साबरमनी गांव में अत्यंत गरीब परिवार में हुआ था। दलित परिवार में पैदा हुए रामविलास पासवान भारतीय राजनीतिक के प्रमुख नेताओं में से एक थे। वह 9 बार लोकसभा सांसद तथा दो बार राज्यसभा सांसद रहे। स्वर्गीय रामविलास पासवान 32 वर्षों में 11 चुनाव लड़ चुके थे और उनमें से नौ जीते। रामविलास पासवान जी एक ऐसे राजनेता थे जिन्होंने 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का अनूठा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने देश के प्रधान रहे बीपी सिंह, एचडी देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी बाजपेई, मनमोहन सिंह, नरेंद्र मोदी के साथ केंद्र की सरकार में रहते हुए दलित समाज व देश के गरीब व अशक्त वर्ग के उत्थान के लिए काम किया। उन्होंने खनिज मंत्री, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, रेल मंत्री, उपभोक्ता मामले के मंत्री व केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। अंत में सभी ने स्वर्गीय पासवान को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कहा कि दलित समाज के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसरपर वंसराज पासवान, शिवपूजन पासवान, उमेश पासवान, महेंद्र पासवान, लक्ष्मण पासवान, जयप्रकाश पासवान, दिलीप पासवान, अरविंद पासवान, नीरज पासवान, विकास पासवान, अरुण पासवान, राजेश रंजन, शिवा पासवान आदि पासवान मौजूद रहे।