चंदौली‚ कंदवा। गौशाला में पल रहे पशुओं को आमजन चारा दान कर पुण्य का भागी बन सकता है। इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करने वाले नागरिकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी बरहनी विकास सिंह ने बताया कि विकास खंड बरहनी के कुशहां मे गौशाला है शासन की पहल पर छुट्टा निराश्रित पशुओं के लिए बने। इस गौशाला में पल रहे पशुओं के लिए शासन स्तर से तो चारा का प्रबंध किया जाता ही है साथ ही साथ इच्छुक ग्रामीण, समाजसेवी यदि इन पशुओं को चारा दान करना चाहें तो निःसंकोच कर सकते हैं। बताया कि चारा ही नहीं नकद राशि भी दान कर दानदाता की सूची में सम्मिलित होकर ब्लाक मुख्यालय से रसीद प्राप्त कर पुरस्कृत हो सकते हैं। बताया कि गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है ऐसे मे आमजन को सहयोग कर पुण्य का भागी बनना चाहिए।खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ब्लाक में सुनील गुप्ता को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि ऐसे दानदाताओं का नाम रजिस्टर मे बकायदे अंकित करते हुए चारा या नकद राशि उपलब्ध कराने वाले दानदाता को प्राप्ति रसीद भी उपलब्ध कराएं। बताया कि दानदाताओं के दान से जहां पशुओं को संजीवनी प्रदान होगी वहीं दानदाता पुण्य के भागी भी बनेगें।
-Young Writer