राकेश रोशन सिंह ने की मुगलचक में गौशाला निर्माण को रोकने की मांग
Young Writer, चंदौली। वर्ल्ड सोसाइटी के राकेश रोशन सिंह बागी ने सोमवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात की। इस दौरान अलीनगर के मुगलचक में बन रहे कान्हा गौशालय के निर्माण में दोयम दर्जे सामग्री का इस्तेमाल किए जाने की शिकायत की। बताया कि छह जुलाई को निर्माण कार्य रोकने के डीएम चंदौली के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं जांच के लिए एकत्रित किए गए सैम्पल को लैब में भेजने की बजाए नगर पालिका कार्यालय में ही रखा गया है।
इस दौरान उन्होंने अवगत कराया कि गौशाला के निर्माण में निर्माण मान के विपरीत तीन नंबर की ईंटों व 2.5 सूत की सरिया का इस्तेमाल कालम व पिलर में किया जा रहा है। इसके अलावा भस्सी तथा दोयम दर्जे की सामग्री इस्तेमाल में लायी जा रही है। उक्त कान्हा गौशाला का नजरी नक्शा किसी भी आर्किटेक कम्पनी के इंजीनियर या जिम्मेदार संस्था से नहीं बनवाया गया है। बिना नक्शे के अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कहा कि जब नक्शा बना ही नहीं तो वास्तविक मूल्यांकन 1.65 करोड़ रुपये कैसे निर्धारित किया जा सकता है? कहा कि टेंडर में रनिंग पेमेंट करने का कोई शर्त अनुबंधित नहीं है फिर भी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी व कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता आपसी गठजोड करके रनिंग पेमेंट करते आ रहे हैं, जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए। कहा कि पूरी टेंडर प्रक्रिया ही कपोल, काल्पनिक व विधि-विरूद्ध है। भ्रष्टाचार से लिप्त है जिसमें किसी भी दशा में किसी भी संबंधित संस्थाओं से अनापत्ति प्रमाण पत्र न लेना व स्वीकृति न लेना इसका प्रमाण है। मांग किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट कान्हा गौशाला निर्माण को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने से रोकने की कृपा करें, ताकि सरकार की मंशा पूरी हो और भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके। कहा कि एकत्रित किए गए नमूनों की जांच कराकर कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाए।
-News Chandauli