Young Writer, चंदौली। नाबार्ड का 42वां स्थापना दिवस गुरुवार को चंदौली स्थित वृद्धाश्रम में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार सेन ने आश्रम में मौजूद वृद्धजनों में फल, मिठाईयां, बिस्कुट, केक, मट्ठा बांटकर खुशियां साझा की। इसके साथ ही उनका हाल-चाल भी जाना। इसके अलावा उनसे संवाद स्थापित कर अपनी संवेदना व्यक्त की और उनके सुख-दुख को बांटा। साथ ही वृद्धजनों से दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान उन्होंने नाबार्ड की स्थापना के बारे में संक्षिप्त बातें रखी और नाबार्ड की स्थापना की खुशियां वृद्धजनों के बीच साझा की। कहा कि वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजन को हमारे साथ व स्नेह की जरूरत है, वहीं हम भी उनके आशीर्वाद के आकांक्षी है। खुशियों के ऐसे अवसर को हमें ऐसे ही स्थान पर सृजन करना चाहिए, ताकि इसकी महत्ता और अधिक बढ़ जाए। इस कार्य में वृद्धा आश्रम केन्द्र संचालक आकाश कुमार, केएन राय, रामचन्द्र तथा अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।