17.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

Digital: मोबाइल ऐप से टीकाकरण और गोल्डेन कार्ड बनाएगी आशा कार्यकत्री

- Advertisement -

Young Writer, सकलडीहा‚ चंदौली। प्रसव से पूर्व और प्रसव के बाद महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांच व बच्चों का टीकाकरण ऑनलाइन होगा। इसके लिये आशा कार्यकत्री मोबाइल ऐप के माध्यम से हर जच्चा और बच्चा का डाटा फिडिंग व निगरानी रखेंगी। इस पहल से बच्चों का समय से टीकाकरण और महिलाओं का समय से प्रसव की सुविधा प्राप्त होगा। इसके साथ ही आशा कार्यत्रियों द्वारा गोल्डेन कार्ड भी बनाया जायेगा। गुरूवार को दो दर्जन से अधिक आशा व संजनी को मोबाइल वितरण किया गया। मोबाइल मिलने से रजिस्टर लेकर घूमने से आशाओं को निजात मिल जोयगा।

सकलडीहा सीएचसी पर 286 आशा कार्यकत्री कार्यरत है। प्रत्येक आशा कार्यकत्री मिशन इन्द्रधनुश कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं व छह वर्ष तक के बच्चों का पंजीकरण,एचआरपी हाई रिक्स प्रेगनेंसी, बच्चों का टीकाकरण, प्रसव और संस्थागत प्रसव सहित अन्य कार्य ई कवज पोर्टल पर दर्ज करेंगी। इससे जच्चा बच्चा को समय से टीकाकरण सहित प्रसव की सुविधा आसानी से प्राप्त होगा। इसके साथ ही आशा कार्यकत्री प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड भी बनायेगी। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने बताया कि मोबाइल ऐप के माध्यम से आशा कार्यकत्री जच्चा बच्चा का समय से टीकाकरण सहित अन्य सुविधा का लाभ दिलाने में सहयेाग करेंगी। इस मौके पर एचईओ रजनीकांत राय,शाहिद आलम अंसारी सहित अन्य आशा मौजदू रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights