चंदौली। जनपद पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से गुम हुए 101 स्मार्टफोन बरामद किया है। एसपी के निर्देश पर सर्विलान्स टीम ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में बरामद हुए मोबाइल फोन को उनके स्वामियों के बीच वितरण किया गया।
इस दौरान गुम मोबाइल फोन को पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। एएसपी और सीओ अपराध के मार्गदर्शन में पुलिस को मिली सफलता से न केवल पुलिस टीम गदगद नजर आई, बल्कि उन लोगों के चेहरे भी खिल उठे, जो अपना कीमती फोन गुम होने से उदास थे। एसपी अंकुर अग्रवाल ने मोबाइल फोन का उनके स्वामियों के बीच वितरण किया। इस मौके पर लोगों ने पुलिस के कार्य की जमकर सराहना भी की। एसपी ने बताया कि सर्विलांस व स्वाट की तत्परता व प्रयास से प्राप्त हुए 101 स्मार्टफोन की कीमत 18 लाख 32 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में प्रभारी सर्विलांस श्यामजी यादव, प्रेम प्रकाश यादव, देवेन्द्र सरोज, अजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार, गणेश तिवारी, सन्दीप, मनोज, प्रभारी स्वाट टीम शैलेन्द्र प्रताप सिंह, राणा प्रताप सिह, आनन्द कुमार सिंह, अमित कुमार, प्रीतम बिन्द, राजेश कुमार यादव, विजेन्द्र कुमार सिंह शामिल रहे।