लैंगिक हिंसा के पीड़ितों को मुहैया कराएंगे विधिक सहायता
Young Writer, चंदौली। लैंगिक हिंसा के पीड़ितों को विधिक सहायता हेतु नामित पैनल अधिवक्ताओं में युवा अधिवक्ता खालिद वकार आबिद को शामिल किया गया है। यह जिम्मेदारी अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद चंदौली ज्ञान प्रकाश शुक्ल द्वारा की गई है जिसमें खालिद वकार आबिद लैंगिक उत्पीड़न से पीड़ितो को थाने में मुक़दमा दर्ज करवाने एवं अन्य दिक्कत के बाबत समाधान और न्याय दिलवाने की पैरवी करेंगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव ज्ञान प्रकाश शुक्ल द्वारा लैंगिक हिंसा की पीड़ितों को विधिक सहायता के लिए पांच अधिवक्ताओं के पैनल नामित किया गया है। उक्त पैनल में मनोज कुमार, खालिद वकार आबिद, चन्द्रभूषण तिवारी, मुहम्मद रफीक अहमद, प्रदीप कुमार सिंह को शामिल किया गया है। विदित हो कि खालिद वकार आबिद गरीबों व असहाय वर्ग को विधिक सलाह देने के साथ ही उन्हें न्याय दिलाने के लिए सक्रिय रहते हैं। इसके अलावा उनके द्वारा समय-समय पर लोगों को विधिक जानकारी देकर जागरूक करने का काम भी किया जाता रहा है, जिसे संज्ञान में लेते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उन्हें लैंगिक हिंसा की पीड़ितों की विधिक सहायता के लिए नामित किया गया है। पैनल में शामिल होने पर साथी अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की। वहीं पैनल अधिवक्ता खाबिर वकार आबिद ने कहा कि पीड़ित को विधिक सहायता प्रदान करने का काम पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जाएगा, ताकि उन्हें समय से न्याय सुलभ कराया जा सके।