चंदौली। संयुक्त बार एसोसिएशन के आह्वान पर जिला न्यायालय व मुख्यालय निर्माण के लिए आयोजित आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका व अंजनी सिंह शामिल हुए। इसके पूर्व अधिवक्ताओं पूरे कचहरी का चक्रमण कर नारेबाजी की। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ धरना-प्रदर्शन का आगाज किया।
इस दौरान सिविल बार अध्यक्ष चन्द्रभानु सिंह व डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि जनपद के जनप्रतिनिधियों की उदासीतना की वजह से जनपद न्यायालय व मुख्यालय का विकास नहीं हो सका। इन जनप्रतिनिधियों के जिम्मेदारियों को जनपदवासियों को तय करना पड़ेगा। चेताया कि यदि अब न्यायालय भवन और जनपद के विकास के साथ उपेक्षा हुई तो उसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि न्यायालय भवन निर्माण के लिए सोमवार से क्रमिक अनशन किया जाएगा और तहसील में तालाबंदी की जाएगी। सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहा कि जनपद चंदौली के लिए दुर्भाग्य की बात है कि लोगों को न्याय सुलभ कराने वाले अधिवक्ता खुद न्याय के लिए संघर्ष कर रहा है। ऐसी विषम स्थिति में हम सभी को मिलकर अधिवक्ताओं के आंदोलन से जुड़कर उनका साथ देना चाहिए। कहा कि अधिवक्ताओं का आंदोलित होना सरकार के विकास के दावों पर बड़ा सवाल है। सरकार व उनके नुमाइदों को अपनी स्थिति को स्पष्ट करना होगा। आखिर ऐसी कौन सी वजह है और पेंच है जो पिछले 26 साल से चंदौली जिले के विकास के लिए बाधक बना हुआ है। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, झन्मेजय सिंह, राजबहादुर सिंह पंचानन पांडेय, चन्द्रमणि त्रिपाठी, संतोष सिंह, शमशुद्दीन, सुल्तान अहमद, मोहन शर्मा, मोहम्मद अकरम, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, संजय श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, हिटलर सिंह, दिनेश यादव, राजेश दीक्षित, अभिनव आनन्द सिंह, संदीप यादव, अनूप श्रीवास्तव, राकेश रोशन सिंह, महेंद्र कुमार पटेल, अरविंद कुमार मिश्र, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन राकेश रत्न तिवारी ने किया।