बैठक में 25 जुलाई को काला दिवस मनाएंगे चंदौली के शिक्षामित्र
Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय स्थित कंपोजिट विद्यालय पर हुई। इस दौरान शिक्षामित्रों ने 25 जुलाई को समायोजन रद्द होने के उपरांत दिवंगत साथी शिक्षामित्रों की शहादत को याद किया। इसके साथ ही उनकी याद में 25 जुलाई को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया। बैठक को संबोधित प्रांतीय उपसंयुक्त मंत्री हेमंत कुमार मौर्य ने कहा कि कहा कि कोर्ट के फैसले से शिक्षामित्रों को इतना गहरा आघात लगा कि वे इसे बर्दाश्त नहीं कर पाए और प्रदेश से कम से कम हजारों साथियों ने हम सभी का साथ सदैव के लिए छोड़ दिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव अजीत ने कहा कि दिवंगत साथियों की शहादत को हम सभी सदैव याद रखेंगे। साथ ही समायोजन रद्द होने के पीछे सरकार के असहयोगात्मक रवैया रहा। जिसकी वजह से चंदौली जनपद में भी दर्जन भर से अधिक शिक्षामित्र काल कवलित हो गए। इन साथियों को खोने का दुख उनके परिवार के साथ शिक्षामित्र परिवार को भी है। कहा कि शिक्षामित्रों ने हमेशा से प्राथमिक शिक्षा की नींव को अपनी मेहनत से सींचने का काम किया है और आज भी प्राथमिक शिक्षा की नींव को मजबूत करने के दायित्व का निर्वहन करते चला आ रहा है। बावजूद इसके सरकार शिक्षामित्रों के साथ उपेक्षात्मक रवैया अपनाएं हुए है। कहा कि शिक्षामित्रों की बुनियादी मांगों को अविलंब पूरा किया जाना चाहिए। जिसमें समायोजन होने तक सम्माजनक मानदेय शिक्षामित्रों को दिया जाएगा। इसके अलावा चिकित्सा सेवाओं से भी लाभान्वित किया जाए। बताया कि 25 जुलाई को काला दिवस मनाया जाएगा। उक्त तिथि बैठक कर दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही शिक्षामित्रों के आंदोलन में उनके द्वारा दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा। इस मौके पर संजय जैन, कैलाश, रामकरन, अनिल जायसवाल, मनोज तिवारी, सियाराम यादव, अजीत तिवारी, संगीता सिंह, बृजमोहन, संतोष कोल, कमला, प्रेमचंद, पंकज तिवारी, नंदलाल गिरी, प्यारे मौर्या, आलोक सिंह, नीरज सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह ने किया।