26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Chandauli Police ने फर्जी फेसबुक आईडी प्रकरण में दर्ज की एफआईआर

- Advertisement -

Chandauli District के मुगलसराय कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुई प्राथमिकी

Chandauli News: चंदौली पुलिस की फर्जी आईडी बनाने और उसका संचालन के मामले में मिली शिकायत को जनपद पुलिस ने गंभीरता से लिया है। इस प्रकरण में चंधासी निवासी दुर्गेश द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुगलसराय कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा-66 डी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत हुआ। पुलिस ऐसा कृत्य करने वालों की तलाश कर रही है।

मुगलसराय कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में चंधासी निवासी दुर्गेश ने शिकायत की थी कि चंदौली पुलिस के फेसबुक पेज पर छह हजार से अधिक फालोवर है। इसी का नाजायज फायदा उठाकर चंदौली पुलिस की दूसरी फेक आईडी https://www.facebook.com/anshuman.nigam.56?mibextid=ZbWKwL बनाकर कई वर्षों से शातिर अपराधी अपने व्यक्तिगत पोस्ट करने के साथ ही टैग, लाइक, शेयर, कमेंट के माध्यम से कर प्रचार प्रसार अपने नाम का कर रहे हैं और अपनी अपराधिक छवि एवं शातिर रसूख को चंदौली पुलिस के फर्जी आईडी के माध्यम से आम जनमानस में ऊंचा एवं सशक्त बना रहे हैं। चंदौली पुलिस के फर्जी फेसबुक आईडी के अकाउट्स में भी उत्तर प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट बताया गया है जो अतिगंभीर अपराध और राष्ट्र विरोधी कृत है। बताया कि चंदौली पुलिस की फर्जी फेसबुक आईडी में शातिर अपराधियों ने 1600 से अधिक लोगों को जोड़ रखा है।

पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल के दिए गए शिकायती प्रार्थना-पत्र व मुगलसराय कोतवाली को प्राप्त तहरीर को पुलिस महकमे ने संज्ञान में लिया और जांचोंपरांत 24 जुलाई को मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या-0242, अंतर्गत धारा-66डी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम-2005 के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हो गई है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights