26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

मांगः समायोजन व सम्मानजनक मानदेय के मुद्दे को शिक्षामित्रों ने उठाया

- Advertisement -

बिछिया धरनास्थल पर सभाकर दिवंगत शिक्षामित्रों को किया याद, दी श्रद्धांजलि

Chandauli News: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने मंगलवार को बिछियां धरनास्थल पर सभा की। इस दौरान समायोजन रद्द होने के बाद दिवंगत शिक्षामित्र साथियों को याद किया। साथ ही अपनी मांगों को सभा के पटल पर प्रमुखता के साथ रखा और सरकार से शिक्षामित्रों के हितों को ध्यान में रखने छह सूत्रीय मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। इसके बाद जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम उमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।

चंदौली कलेक्ट्रेट में एडीएम उमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपते शिक्षामित्र।
चंदौली कलेक्ट्रेट में एडीएम उमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपते शिक्षामित्र।

इस दौरान जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव अजीत ने कहा कि प्रदेश के शिक्षामित्र पिछले 22 वर्षों से गांव के गरीब शोषित वंचित व पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षित प्रदान करने का काम कर रहे हैं। लगभग 1.5 लाख शिक्षामित्र आज अपने बच्चों की पढ़ाई, परिवार की परवरिश, दवा-ईलाज व बच्चों की शादी आदि को लेकर चिंतित है। प्रदेश के शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। कहा कि शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति सुधान नहीं हो पा रहा है जिस कारण शिक्षामित्रों के परिवार में असामयिक मृत्यु हो रही है जो कि अत्यंत कष्ट एवं पीड़ादायक है। मांग किया कि नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्रों की योग्यता पूर्ण कराकर पुनः समायोजित व नियमित किया जाए। समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 12 माह 62 वर्ष की सेवा सुरक्षित करते हुए सम्मानजनक मानदेय दिया जाए। नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को शामिल करते हुए इनका भविष्य सुरक्षित किया जाए। कहा कि मृत शिक्षामित्रों को अहेतुक सहायता प्रदान करते हुए परिवार के आश्रित को जीविकोपार्जन हेतु नियुक्ति प्रदान की जाए। कहा कि टेट व सीटेट पास शिक्षामित्रों को नियमों में शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाए। मूल विद्यालय में वापसी से वंचित शिक्षामित्रों को पुनः एक अवसर प्रदान करते हुए मूलय विद्यालय में वापस किए जाए। साथ ही महिला शिक्षामित्रों को विवाह उपरांत उनके ससुराल के जनपद के विद्यालय में स्थानान्तरित किया जाए। कहा कि सात वर्षों से आर्थिक व मानसिक प्रताड़ना झेल रहे शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान किया जाए। इस अवसर हेमंत मौर्या, संगीता सिंह, श्यामदुलारी, रीता तिवारी, प्रीति सिंह, मीनता राय, सुनीता मौर्या, चिंता, नागेश्वर मिश्रा, लालजी, बृजमोहन, युनूस, यशवंत, रामकरन, राजन राय, मनोज तिवारी, अनिल जायसवाल, संतोष द्विवेदी, सियाराम राय, नंदलाल गिरी, पंकज तिवारी, आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री राजेश सिंह ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights