Young Writer, चंदौली। सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को किसानों के बुलावे पर ररूआ स्थित पावर हाउस पहुंचे। इस दौरान किसानों ने बताया कि पम्प कैनालों को संचालित करने के लिए स्थापित स्वतंत्र फीडर से गांवों की बिजली जोड़ दी गई थी, जिससे पावर हाउस में तकनीकी गड़बड़ी आ गई है जिसके चलते पम्प कैनालों का संचालन ठप है। यही वजह है कि क्षेत्रीय किसान सिंचाई को लेकर परेशान हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी किसानों की फरियाद को दरकिनार कर रहे हैं।
इस पर सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने मौके से एक्सईएन से टेलीफोनिक बातचीत की। कहा कि पावर में स्थापित ट्रांसफार्मर में आयल नहीं है और उसकी खूटी जल गई है, लिहाजा जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर कर किसानों की मदद करें। कहा कि दो दिनों के अंदर नौबतपुर से करौती तक स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं को देखें और उसे दूर करने की अपने स्तर से पहल करें। साथ ही उन्होंने गांवों की बिजली ररूआ स्वतंत्र फीडर से जोड़ने के स्थानीय विधायक के फैसले पर सवाल किया। एक्सईएन से स्पष्ट कहा कि यदि गांवों की बिजली स्वतंत्र फीडर से जोड़नी है तो पहले इसकी क्षमतावृद्धि करें। इसके साथ ही मनोज सिंह डब्लू ने सैयदराजा विधायक को भी यही सलाह दी। कहा कि गांवों तक बिजली पहुंचाना चाहते हैं तो ये अच्छी बात है लेकिन उसके लिए पहले पावर हाउस बनाएं और उससे गांवों की बिजली जोड़ें। कहा कि बड़े नेता बनने के प्रयास में गांवों की बिजली स्वतंत्र फीडर से जोड़ने का खामियाजा आज क्षेत्रीय किसान भुगत रहे हैं। स्थिति यह है कि पम्प कैनालों का संचालन नहीं हो पा रहा है, आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है? कहा कि जब वह विधायक थे तो उन्होंने किसानों के दर्द को समझा और पंडित कमलापति त्रिपाठी के विकास कार्यों से प्रेरित होकर शासन में पत्राचार कर किसानों की मदद के लिए पावर हाउस स्थापित कराने का काम किया।