Chandauli News: निजी क्षेत्र में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वाले हरिओम अस्पताल के प्रबंधक डा. विवेक सिंह को गत दिनों लखनऊ में आयोजित हेल्थ कान्क्लेव में सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान सूबे के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा प्रदान किया गया। इससे जहां बेहतर चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में जुटे हरिओम अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी गदगद नजर आए। वहीं अन्य निजी अस्पताल के संचालकों को भी बेहतर सेवाएं मरीजों तक पहुंचाने की प्रेरणा मिलेगी।
बताते हैं कि डा. विवेक सिंह नियमित तौर पर हेल्थ कैम्प के जरिए मरीजों तक अपनी पहुंच बनाने का प्रयास करते हैं। उनके इस प्रयास से गांव के जरूरतमंद व गरीब तबके के लोगों को न केवल चिकित्सा जांच व परामर्श मिलता है, बल्कि निःशुल्क दवाएं भी इन कैम्पों में दी जाती है जो गरीबों के लिए बड़ा सहारा है। तमाम अवसरों पर उनके द्वारा हास्पिटल स्टाफ के सहयोग से कैम्प लगाया जाता है। डा. विवेक बताते हैं कि निजी अस्पताल संचालित करने के पीछे मंशा यह है कि चंदौली सहित आसपास के लोगों को न्यूनतम खर्च पर बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं। वहीं गरीबों व जरूरतमंदों को तमाम सरकारी योजनाओं से आच्छादित करते हुए निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं दी जाए। इस कार्य में हास्पिटल स्टाल का सहयोग निरंतर प्राप्त होता है, जो सराहनीय है। सम्मान मिलने से अच्छा करने का हौसला बढ़ता है।