4.4 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Chandauli:अधिवक्ताओं को मिला चेयरमैन व चंदौली मेडिकल एसोसिएशन का साथ

- Advertisement -


चंदौली। संयुक्त बार एसोसिएशन चंदौली के तत्वावधान में जिला न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले चलाया जा रहे आंदोलन के 19वें दिन जारी रहा। आंदोलन की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद अधिवक्ताओं का जुलूस कचहरी परिसर का चक्रमण करने के पश्चात धरनास्थल पर पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए और शासन-प्रशासन को विकास के मुद्दे पर संवेदनहीन बताया।
कहा कि शासन-प्रशासन की उदासीनता से जिला बनने के 26 वर्ष बाद भी आज तक दीवानी न्यायालय भवन का व जिला स्तरीय कार्यालय का निर्माण न किया जाना आमजन की भावनाओं की उपेक्षा है, जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मुद्दे पर अधिवक्ता आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य है। जनप्रतिनिधियों को चेताया कि जनहित के इस आंदोलन को समर्थन देकर शासन-प्रशासन से यहां की जायज मांगों को अविलंब पूर्ण कराने कराएं। इसके बाद अधिवक्ता झन्मेजय सिंह ने न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति द्वारा जिले में संचालित समस्त संगठनों से एवं व्यापारी बंधुओं से भी अपील की। कहा कि अपना समर्थन देकर आमजन को लाभ पहुंचाने वाले इस आंदोलन को सफल बनाएं। आंदोलन को आजाद अधिकार सेना व चेयरमैन नगर पंचायत चंदौली सुनील यादव गुड्डू व चंदौली मेडिकल एसोसिएशन का समर्थन मिला। चंदौली मेडिकल एसोसिएशन समर्थन के साथ घोषणा किया कि तीन अगस्त को जिले के समस्त मेडिकल बंद रखेंगे और सारे मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य अधिवक्ता आंदोलन के साथ खड़े नजर आएंगे। महामंत्री राजबहादुर सिंह व अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ी जाएगी। इसलिए शासन-प्रशासन जनहित से जुड़े मांगों को तत्काल पूरा करें। इस अवसर पर मुरलीधर सिंह, धनंजय सिंह, शहाबुद्दीन, राजेश दीक्षित, झन्मेजय सिंह, संतोष कुमार सिंह, पंचानन पांडेय, अनिल कुमार सिंह, शमशुद्दीन, सुल्तान अहमद, ओमप्रकाश सिंह, अभिनव आनन्द सिंह, विनय सिंह, शिवेंद्र मिश्रा, नवीन सिंह बबलू, ज्ञानेंद्र सिंह, सत्येंद्र बिंद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता जय प्रकाश सिंह व चंद्रभानु सिंह तथा संचालन राकेश रत्न तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights