17.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

Chandauli:जनपद में भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर रहेगी पैनी नजरः एसपी

- Advertisement -


चंदौली। आईपीएस डा. अनिल कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्यभार संभाला। इस दौरान डा. अनिल कार्यालय मं मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही अपराधियों पर नकेल कसना प्राथमिकता होगी। वहीं पुलिस कर्मियों को भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर जांच करायी जाएगी। इसमें शिकायत सही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनता को गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाने को लेकर विशेष प्रयास रहेगा। जनता दर्शन में आए फरियादियों में थाना प्रभारी का फीड बैक लिया जाएगा। जो कार्य पुलिस का होगा। उसमें भी लापरवाही बरती गई तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई निश्चित होगी। महिला अपराध नियंत्रण पर जिले को प्रदेश की रैकिंग में पहला स्थान दिलाने का प्रयास होगा। एंटी रोमियो, मिशन शक्ति, मिशन सखी को सक्रिय किया जाएगा। गांव-चौराहा व विद्यालयों में कार्यक्रम के माध्यम से महिला अपराध के विषय में जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पेशेवर अपराधियों का जमानत खारिज कराकर उन्हें जेल भेजा जाएगा। मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए टीम सक्रिय की जाएगी। घटना व दुर्घटनों को लेकर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक क्षति पहुंचाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights