8.7 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

नमन दुबे प्रकरणः किसान के ऊपर दर्ज एफआईआर निरस्त कराने के लिए एसपी से मिले Manoj Singh W

- Advertisement -

Manoj Singh W बोले, धानापुर के किसान पर एफआईआर दर्ज होने पूरी तरह से गलत

Chandauli News: किसान नमन दुबे प्रकरण को लेकर सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा नेता मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को एसपी डा. अनिल कुमार से मिले। पुलिस लाइन में हुई मुलाकात के दौरान मनोज सिंह डब्लू ने धानापुर के किसान नमन दुबे पर दर्ज किए गए एफआईआर को खत्म कराने का बात कही। बताया कि नमन दुबे किसान हैं और उन पर राजनीति से प्रेरित होकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। उनका गुनाह सिर्फ इतना है कि कैनाल पर पहुंचकर उन्होंने खेतों के लिए पानी की मांग की थी, जो सरासर गलत है। कृषि प्रधान देश व कृषि प्रधान जनपद में किसानों का दमन उचित नहीं है। पुलिस लाइन से बाहर निकलने के बाद सपा नेता सीधे मीडिया से रूबरू हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि धानापुर के किसान नमन दुबे पर सैयदराजा विधायक के इशारे पर धारा-353, 186, 506, 504 जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे शांति भंग की आशंका में धारा-151 के तहत जेल भेज दिया। तीन दिनों तक जेल में रहने के बाद परिवार के लोगों ने किसी तरह नमन दुबे की जमानत कराई। इस घटना से परिवार काफी व्यथित है। इसी सिलसिले में एसपी चंदौली डा. अनिल कुमार से मुलाकात कर पूरे प्रकरण को रखा गया है। एसपी इस मामले में सकारात्मक भरोसा दिया है। कहा कि किसान नमन दुबे के ऊपर दर्ज मुकदमा खत्म होना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं चाहता हूं। कहा कि एफआईआर सींचपाल की तहरीर पर पड़ी हो या फिर किसी के इशारे पर। इस घटना से किसान परिवार परेशान है। लिहाजा उसे खत्म कराने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। चेतावती भी दी कि यदि एफआईआर नहीं हुआ तो किसानों के साथ समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। कहा कि पानी नहीं मिलने से धानापुर क्षेत्र के किसान व्यथित हैं। ऐसे में उनका आक्रोश व्यक्त होना लाजिमी है, लेकिन उसके ऊपर मुकदमा दर्ज होना सरासर गलत है। कहा कि यदि जनता हमें माला-पहनाती है और वोट देकर विजयी बनाती है और जब नाराज होती है तो अपना आक्रोश भी दिखाती है। ऐसे में जनप्रतिनिधि को बुरा नहीं मानना चाहिए। अंत में उन्होंने चंदौली के नवागत एसपी डा. अनिल कुमार से हुई मुलाकात को शानदार बताते हुए उनकी तारिफ भी की।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights