चंदौली अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेडवा गांव के समीप नेशनल हाइवे पर रविवार को एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार सहित दो महिला की मौत हो गयी। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल ट्रक चालक को पकड़ लिया। और घटना की जानकारी पुलिस की दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही ट्रक व चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते हैं कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल लख्खीपुर गांव निवासी शंकर राम का 20 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार अपनी माँ कौशल्या 40 वर्ष व नानी रामवती देवी 60 वर्ष को लेकर बाइक से पुराने जीटी रोड से अलीनगर की ओर जा रहा था। आलमपुर पुलिस पिकेट के पास चंदौली की ओर से जा रहे। ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया।घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटनास्थल पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल ट्रक का पीछा कर ट्रक चालक को धर दबोचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुचे थाना प्रभारी शेषधऱ पांडेय ने तत्काल शव की कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। और ट्रक सहित चालक को थाने लाकर आगे की कार्यवाही में जुट गए। वही मौत की खबर सुनते ही आनन-फानन में परिजन भी रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे घटना से पूरा परिवार सदमे में हैं। इस बाबत अपरपुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया की सड़क हादसे ने तीन लोगों की मौत हो गयी है। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।