स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर ग्राम पंचायत के अमृत सरोवर का हुआ रंग-रोगन
Young Writer, इलिया। ग्राम पंचायतों में स्थापित हो चुके अमृत सरोवर पर 15 अगस्त को तिरंगा शान से लहराएगा। तिरंगे को सलामी व राष्ट्रगान के बाद देश की आजादी में सर्वोच्च बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरगाथा भी अमृत सरोवर के तट पर गायी व सुनी जाएगी, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर है। शहाबगंज ब्लाक का खिलची रजडीहा ग्राम पंचायत स्थित अमृत सरोवर भी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रंग-रोगन व साफ-सफाई के बाद पूरी तरह से तैयार है।
विदित हो कि ग्राम पंचायत खिलची रजडीहा में ग्राम पंचायत की ओर से तीन अमृत सरोवर की स्थापना का कार्य मुकम्मल कर दिया गया है। सरकार के अमृत सरोवर योजना से ग्राम के तीन सरोवर को आच्छादित किया गया और उनका नामकरण भी किया गया, ताकि जब भी इन सरोवर का जिक्र हो उसके साथ ही क्रांतिकारी वीरों का गाथा भी लोग याद करें। ग्राम पंचायत ने सरोवर का नाम क्रमशः छत्रपति शिवाजी महाराज, रानी लक्ष्मीबाई व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुखदेव के नाम पर रखा है। पूर्व प्रधान विजय शंकर सिंह ‘बाबिल’ ने बताया कि अमृत सरोवर योजना से अस्तित्व खोते सरोवरों को नया जीवन मिला है। इससे तेजी से गिरते भूमिगत जलस्तर में सुधार होगा। साथ ही आसपास के किसानों के खेत भी सिंचित होंगे। साथ ही पौधरोपण के साथ ही ग्राम पंचायतों की आबोहवा एक बार फिर शुद्ध व स्वच्छ होगी। साथ ही ग्रामीणों को एक स्वच्छ माहौल मिल रहा है जहां ग्रामीण तनावग्रस्त माहौल से दूर प्रकृति की सुंदरता को निहारने के साथ ही एकाग्रता को पाने के लिए आते हैं। इसके अलावा आगामी 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ ही अमृत सरोवर के तट आजादी की गाथा गाई जाएगी और उन वीर क्रातिकारियों व आजादी के नायकों को पराक्रम व उनके सर्वोच्च बलिदान से ग्रामीणों और आज के युवा पीढ़ी को अवगत कराने का काम होगा।