चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान पंडित कमला पति चिकित्सालय के समीप से चार शातिर चोरो को पांच बाइक के साथ धर दबोचा वही उनको गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। उक्त मामले का खुलासा सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने कोतवाली में किया।
दरसल कोतवाल राजीव कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ जिला अस्पताल के समीप चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक चोर जिसकी फोटो व विडियो बाईक चोरी करते हुए कुछ दिन पहले सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई थी। अपने साथियों के साथ चोरी की मोटरसाइकिलों को लेकर कबाडी के पास बेचने वाराणसी जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल जिला चिकित्सालय के आस पास घेरे बंदी कर दिया। तभी बिना नंबर प्लेट की एक पल्सर बाइक को पुलिस रोकने का प्रयास किया। वाहन पर बैठा युवक बाइक को पीछे घुमाकर वापस भागने लगा पुलिस ने तत्काल दौड़ाकर युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। और जब उससे पूछताछ किया तो उनसे अपना नाम कृष्णा कुमार निवासी ग्राम बरहौली थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बताया पुलिस ने युवक से बाइक का पेपर मांगा तो वो पेपर दिखाने में असमर्थ था। बताया की इस बाइक को एचडीएफसी बैंक के पास से चोरी किया था। पहले गाड़ी को बिहार में बेचने के लिए ले गया था। लेकिन वहा अच्छा दाम नही मिलने के कारण कबाड़ वाले को बेचने वाराणसी जा रहा था। वहां हमे अच्छा दाम मिल जाता है। पकड़े गये। युवक से अन्य चोरी के वाहन के सम्बन्ध से पूछताछ किया गया तो उसने बताया की मेरे तीन साथी चोरी की तीन बाइक लेकर पिछे आ रहे हैं। और एक चोरी की बाइक जिससे वापस जाने के लिए मझवार रेलवे स्टेशन के पास खड़ा किया हूं। पुलिस ने परमेन्दर ,कमलेश शर्मा शंभू कुमार गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। इस दौरान रावेन्द्र सिंह ,अमित कुमार मिश्रा , अशोक सिंह चन्द्रशेखर बब्लू कुमार अंकित कुमार वर्मा मौजूद रहे।