16 C
New York
Friday, September 22, 2023

Buy now

Home Credit के डाटा को लीक कर करते थे ठगी‚ पुलिस ने दबोचा

- Advertisement -

फर्जीवाडा कर दूसरों के नाम पर लोन लेने वाले ठग धराए होम क्रेडिट के आईडी-पासवर्ड से फर्जीवाडा कर लोन लेते थे आरोपी

Chandauli News: साइबर सेल एवं थाना मुगलसराय पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में चार शातिर अपराधी गुरुवार को वीआईपी गेट मुगलसराय के पास पुलिस के हत्थे चढ़े। जिन पर आईटी ऐक्ट के साथ ही धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही व कब्जे से ठगी के माध्यम से क्रय किये गये 02 अदद एन्ड्राडय मोबाइल फोन व 55500 रुपया नगद बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर चारों अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत मुकदमें में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का एसपी डा. अनिल कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन में खुलासा किया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त जितेन्द्र चौहान बताया कि वह पहले होम क्रेडिट कार्ड फाइनेन्स कम्पनी में काम करता था। मुगलसराय में किरन मोबाइल नाम से मोबाइल की दुकान है, जहां से वह लोगों को मोबाइल फाइनेन्स करता था। वह होम क्रेडिट फाइनेन्स कम्पनी में एरिया मैनेजर आकाश पाण्डेय से मिलकर शनि मोबाइल सेन्टर चकिया से पूर्व उपभोक्ता जिनके द्वारा लोन लेकर लोन का धनराशि जमा किया जा चुका है। उनका होम क्रेडिट फाइनेन्स का आईडी पासवर्ड प्राप्त किया और उसी आईडी पासवर्ड के माध्यम से पूर्व में किये गये फाइनेन्स का डाटा प्राप्त किया। जिसके आधार पर मंजीत कुमार गौड़ के पूर्व उज्जवल कार्ड का डाटा निकालकर अपने मित्र मोहम्मद शाहिद से फर्जी सिम कार्ड प्राप्त किया और मंजीत कुमार गौड़ के उज्जवल कार्ड डाटा के आधार पर नया लोन स्वीकृत कराकर दो मोबाइल फोन खरीदा। इसके बाद दोनों मोबाइल को आर्थिक लाभ हेतु अन्य लोगों को बेच दिया। ऐसे ही लक्ष्मीकान्त विश्वकर्मा नि. ग्राम मझगायी सहरताल थाना नौगढ़ के आईडी पासवर्ड के माध्यम से एक एन्ड्रायड मोबाईल मुगलसराय से क्रय किया तथा उसको भी आर्थिक लाभ के लिये बेच दिए और पैसे का आपस में बंटवारा कर लिया। इसके अलावा मैने अपने सहयोगी मित्र गुलशन पटेल ग्राम चन्धासी जिसकी पड़ाव में द मोबाइल ट्रेड की दुकान है, जो होम क्रेडिट फाइनेन्स कम्पनी का काम करता है। उसके साथ मिलकर भी होम क्रेडिट फाइनेन्स कम्पनी द्वारा अन्य मोबाइल की फर्जी व गलत आईएमईआई अंकित करके भी अन्य लोगों का लोन पास करा लिये थे, जिसका पैसा गुलशन पटेल के खाते में आता था। वह अपना हिस्सा लेकर हम लोगों का हिस्सा वापस कर देता था।

पुलिस टीम को 25 हजार का ईनाम

चंदौली। होम क्रेडिट फाइनेंस कम्पनी के डाटा के आधार पर फर्जी तरीके से लोन लेकर लोगों को चपत लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड करने वाली टीम को एसपी डा.अनिल कुमार द्वारा 25 हजार रुपये ईनाम देने की संस्तुति की गई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेयए निरीक्षक अपराध महमूद आलम, एसआई सतीश प्रकाश चौकी प्रभारी चन्धासी, एसआई जनक सिंह चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी, एसआई राज कुमार शुक्ला,योगेश प्रताप सिंह, प्रह्लाद यादव, नीलम सिंह, दीपक कुमार, पवन कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार, मनोज चौहान, अनिल प्रजापतिए आशुतोष, राहुल सिंह, नौशाद शामिल रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,867FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights