Chakia News: शासन के निर्देशों के क्रम में चकिया विकासखंड में 615 पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी विकास सिंह ने ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक करके ऐसे चिन्हित व्यक्तियों का डाटा इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं।
खंड विकास अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ तीन श्रेणी के व्यक्तियों को दिया जाएगा। जिसमें क्रमशः ऐसे लाभार्थी जिन्होंने दैवी आपदा का लाभ तहसील प्रशासन से अनुदान के रूप में लिया हो। इसके अलावा वह व्यक्ति जो दिव्यांग हो या वनवासी (मुसहर) समुदाय से आता हो। खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जल्द से जल्द अपने संबंधित गांव में ऐसे चिन्हित व्यक्तियों का डाटा इकट्ठा करके उनका फॉर्म भरवाएंगे। साथ ही बताया कि लाभार्थियों की सुविधा के लिए विकासखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित एक काउंटर बनाया जाएगा, जहां लाभार्थी अपना आवेदन कर सकेगा।